

-मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर अंतिम संस्कार, भाजपा कार्यकर्ता भी घाट पर रहे मौजूद
वाराणसी (Varanasi) , 08 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता रमा देवी का पार्थिव शरीर बुधवार (Wednesday) शाम पंचतत्व में विलीन हो गया. मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र श्रीपति सिंह ने मुखाग्नि दी.
इस दौरान घाट पर भाजपा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, कार्यकर्ता परिजजनों के अलावा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. मिर्जापुर के जमालपुर विकास खण्ड स्थित ओडी गांव में लगभग 99 वर्षीय रमा देवी ने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. मंत्री के गांव पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शोक संवेदना जताने दोपहर से ही पहुंचने लगे. अन्तिम यात्रा में भी कार्यकर्ता और गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
रमा देवी पत्नी स्व. अल्लर सिंह अपने बड़े पुत्र ददन सिंह के साथ गावं में रहती थीं. करीब एक वर्ष से वृद्धावस्था में होने वाले रोगों से ग्रसित थी. मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर हैं. सबसे बड़े भाई ददन सिंह सरकारी विद्यालय से सेवानिवृत हो चुके हैं. दूसरे नंबर के श्रीपति सिंह दरोगा पद पर तैनात रहे. तीसरे पर स्वतंत्र देव हैं. स्वतंत्र देव से छोटी उनकी दो बहने भोली सिंह और सुनीता सिंह हैं. स्वतन्त्र देव सिंह जब भी पूर्वांचल के दौरे पर होते थे, तो अपनी माता जी का कुशलक्षेम जानने के साथ ही आशीर्वाद लेने जरूर जाते थे. गत वर्ष 26 अगस्त को वह अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने अपनी माता जी के साथ बैठकर दुलार प्राप्त किया था.
/श्रीधर