
मीरजापुर, 12 मार्च . नगर पालिका परिषद चुनार के वार्ड नंबर 20 बहरामगंज मोहल्ले में बनने वाले इंटरलॉकिंग एवं एजिंग नाला निर्माण की आधारशिला रविवार (Sunday) को चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मंत्रोच्चारों के बीच नारियल फोड़ कर रखी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना से करीब 42 लाख की लागत से 300 मीटर इंटरलॉकिंग एवं सड़क निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आधारभूत ढांचे के विकास के लिए संकल्पित है, इसके लिए गांव हो या नगर हर क्षेत्र में लगातार सड़क, नाली, खरंजा आदि का निर्माण कराया जा रहा है. इस इंटरलॉकिंग निर्माण से आसपास के नागरिकों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप कार्य कराए जाएं. इस दौरान नपा ओएस शैलेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, हेमंत पांडेय, अभिलाष राय, बचाऊ लाल सेठ आदि मौजूद रहे.
/गिरजा शंकर