
रांची, 13 मार्च . हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सोमवार (Monday) को राज्य में 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर दायर अरुण कुमार दुबे की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. खंडपीठ ने राज्य सरकार (State government) से पूछा है कि शेष बचे 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे. कोर्ट ने यह भी पूछा है कि इन 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का काम कहां तक पहुंचा है, इसके निर्माण में देरी होने का कारण क्या है. इस संबंध में सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दायर करना है. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पैरवी की, वहीं राज्य सरकार (State government) की ओर से अधिवक्ता वंदना सिंह ने पैरवी की.
/ वंदना