शहर के रखवालों ने आज मनाई होली: पुलिस लाइन में जमकर थिरके पुलिस अधिकारी और जवान

शहर के रखवालों ने आज मनाई होली: पुलिस (Police) लाइन में जमकर थिरके पुलिस (Police) अधिकारी और जवान

जोधपुर (Jodhpur) , 08 मार्च . शहर में होली के दिन कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहने वाले पुलिस (Police) अधिकारियों और जवानों ने बुधवार (Wednesday) को अपनी होली मनाई. पुलिस (Police) लाइन में जमकर एक दूसरे को रंगों गुलाल लगाए और फिल्मी और लोकगीतों पर थिरके. जवानों के थिरकने से पुलिस (Police) अधिकारी भी खुद को नहीं रोक पाए और जमकर इसका लुत्फ उठाया. सुबह से ही होली मनाने का कार्यक्रम शुरू हो गया जोकि दोपहर तक अनवरत चलता रहा. पुलिस (Police) आयुक्त रविदत्त गौड, डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन, डीसीपी वेस्ट गौरव यादव सहित समस्त थानों के थानाधिकारियों सहित सैक ड़ों जवानों ने एक साथ होली मनाई.

शहर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनी रहे इसके लिए पुलिस (Police) के अधिकारी और जवान मंगलवार (Tuesday) को दिनभर अपनी ड्यूटी करते रहे. हर बार की तरह इस बार भी पुलिस (Police) अधिकारियों और जवानों ने अपनी होली दूसरे दिन मनाई. सुबह से ही पुलिस (Police) लाइन में अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को रंगों गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी और फिल्मी एवं लोकगीतों पर थिरकें.

रंग बरसे चुनर वाली.. बरस बरस म्हारा इंद्र राजा, सात समंदर पार. सहित कई फिल्मी और लोकगीतों एवं फाग के गीतों से पुलिस (Police) लाइन सरोबार नजर आई. जवानों के नाचते गाते देख पुलिस (Police) अधिकाारी भी खुद को नहीं रोक पाएं. महिला पुलिस (Police) अधिकारियों ने भी आज जमकर होली का आनंद लिया. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शुभकामना एवं बधाइयां दी.