
गोपेश्वर, 12 मार्च . भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही समूह की ओर से बनाये गये पहाड़ी व्यंजनों का भी जायका लिया.
सोमवार (Monday) से शुरू हो रहे उत्तराखंड के बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर और विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा की तैयारियों से संतुष्ट होकर विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी.
इसके पश्चात राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उनकी ओर से बनाए गए पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया. राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं देश-प्रदेश में अपने समूहों के माध्यम से कार्य कर रही हैं. समूहों द्वारा क्रांति लाई गई है जो अब हर महिला को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित कर रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि वे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह को मजबूत करने पर लगी हुई हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भी स्वयं सहायता समूह की ओर से बने व्यंजनों को भोजन में शामिल किया जाएगा, जिससे महिला समूहों का भी आय का साधन बनेगा.
बजट सत्र के दौरान पहाड़ी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन एवं आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहे बजट सत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए हैं. रविवार (Sunday) को राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष ने इन स्टाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टाल पर बनाए गए स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजनों का जायका भी लिया.