
रांची, 13 मार्च . फिल्म आरआरआर के बहुचर्चित गाने नाटू नाटू और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर पुरस्कार मिला है. इसके लिए देशभर से बधाइयां मिल रही हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी सोमवार (Monday) को ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है.
राज्यपाल राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लिए गर्व का क्षण. टीम ‘आरआरआर’ को मेरी हार्दिक बधाई. जय हिन्द.’’
मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई. आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.’’
/ वंदना