
रांची, 13 मार्च . झारखंड विधानसभा में सोमवार (Monday) को कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को जान का खतरा है. उनकीहत्या (Murder) की साजिश रची जा रही है. सरकार इस पर संज्ञान ले.
उल्लेखनीय है कि पूर्णिमा नीरज सिंह के पूर्व ड्राइवर अजय रवानी का नीरज सिंहहत्या (Murder) कांड के आरोपितों से संपर्क में होने के साक्ष्य मिले हैं. वह गैंगस्टर रमन सिंह और प्रिंस खान के संपर्क में था. अजय रवानी ने विधायक के कार्यक्रमों के कई फुटेज और फोटो अमन सिंह को शेयर किया था. पुलिस (Police) ने भी दावा किया है कि धनबाद में बड़े खूनी खेल की तैयारी थी.
/ वंदना