देवास प्रथम बांध के गेट 2 मार्च को सुबह खोले जाएंगे

उदयपुर, 01 मार्च . आगामी ग्रीष्मकाल में उदयपुर की पेयजल मांग की आपूर्ति के मद्देनजर देवास प्रथम बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में लाने का निर्णय किया गया है. इसके तहत देवास प्रथम अलसीगढ़ बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने के लिए 2 मार्च को सुबह बांध के गेट खोले जाएंगे.

जल संसाधन खंड के अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों जिसमें सीसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक का बहाव क्षेत्र शामिल है, उन्हें सूचित किया गया है कि वे जल प्रवाह के दौरान नदी नालों से दूर रहें एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखें ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि ना हो.