
बेहतरीन फ़िल्म बनाने के लिए मशहूर एसआरके म्यूजिक फिल्म्स की प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘राज’ का फर्स्टलुक सामने आ गया है. इस फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं, जो पोस्टर में गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में फ़ीमेल लीड में पूजा गांगुली और माही श्रीवास्तव हैं. इस फिल्म का पोस्टर बेहद आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है. फिल्म ‘राज’ का फर्स्टलुक अब वायरल भी हो रहा है. इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं.
फिल्म ‘राज’ का फर्स्टलुक आउट होने के बाद निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि राज, एक सामाजिक और पारिवारिक हॉरर जोनर की फिल्म है. यह भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेहतरीन मनोरंजन वाली फिल्म साबित होने वाली है. हमारी फिल्म को लाल बाबू पंडित ने निर्देशित किया है, जो भोजपुरी में सार्थक फिल्मों के निर्देशन करने वाले निर्देशकों में से एक हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती ही है. फिल्म में कल्लू का एक अलग अंदाज दर्शकों के सामने होगा. कल्लू इंडस्ट्री के युवा और प्रतिभाशाली कलाकार है. हम बस इतना कहना चाहेंगे, हमारी यह फिल्म जब भी रिलीज हो. आप जरूर देखें.
आपको बता दें कि फिल्म ‘राज’में अरविंद अकेला कल्लू, पूजा गांगुली और माही श्रीवास्तव के अलावा अनूप अरोड़ा, विद्या सिंह, बीना पांडेय, रिंकू भारती, सोनू पांडेय और संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा