
आनंदपुर (पूर्व कोलकाता (Kolkata) ), 13 मार्च . उधर से कुछ ही दूरी पर एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना आनंदपुर थाना अंतर्गत आदर्श नगर के विजय कॉलोनी इलाके की है. मृतक का नाम आकाश शर्मा (20) है.
आकाश के परिवार ने बताया कि रविवार (Sunday) को वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था. फोन का कॉल लिस्ट और गैलरी पूरी तरह से खाली था. फिर वह रात भर घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने उस रात आनंदपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. सोमवार (Monday) सुबह स्थानीय लोगों को घर से कुछ दूर खेत में युवक का शव लटका मिला. खबर मिलते ही आनंदपुर थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने आकाश के शव की शिनाख्त की.
आकाश के परिवार का दावा है कि युवक का एक युवती से संबंध था. रिश्ते में खटास आने के कारण आकाश डिप्रेशन में था. रिश्ते में तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली. मौत के पीछे कोई और कारण है या नहीं पुलिस (Police) इसकी जांच कर रही है. /भानुप्रिया