
धर्मशाला, 12 मार्च . पूर्व भाजपा सरकार में जनता की सहूलियत के लिए खोले गए सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाइड और बंद करने के विरोध में रविवार (Sunday) को धर्मशाला (Dharamshala)में भाजपा संगठनात्मक जिला कांगड़ा ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. यह रैली कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन से लेकर कोतवाली बाजार के फववरा चैक तक निकाली गई. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाइड करने के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया.
आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता के हित में खोले गए संस्थानों को बंद करने का सिलसिला शुरू किया है उससे यह तय है कि सरकार ज्यादा समय तक नही टिकने वाली है.
उन्होंने कहा कि कांगे्रस सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जनविरोधी फैसले लेकर अपनी छवि को जनता के समक्ष पूरी तरह से धूमिल कर दिया है. पूर्व भाजपा सरकार द्वारा आम लोगों के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य की हिम केयर और सहारा योजनाओं को बंद कर उनके साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने यह संस्थान प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही खोले थे.
पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जय राम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार को सत्ता में आए अभी तक 90 दिन भी नहीं हुए हैं और कांग्रेस सरकार के जनविरोधी निर्णयों के विरोध में जनता सड़कों पर उतरने लगी है. कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिन गारंटियों के सहारे कांग्रेस सत्ता में आई हैं, उस पर कांग्रेस कुछ नहीं कर पाएगी और आगे चलकर यही गारंटियां कांग्रेस को गिराएगी.
/सतेंद्र