नववर्ष के स्वागत को सजने लगा शहर, दशा माता व्रत कथाओं में पहुंचे निमंत्रण

नववर्ष के स्वागत को सजने लगा शहर, दशा माता व्रत कथाओं में पहुंचे निमंत्रण
नववर्ष के स्वागत को सजने लगा शहर, दशा माता व्रत कथाओं में पहुंचे निमंत्रण
नववर्ष के स्वागत को सजने लगा शहर, दशा माता व्रत कथाओं में पहुंचे निमंत्रण
नववर्ष के स्वागत को सजने लगा शहर, दशा माता व्रत कथाओं में पहुंचे निमंत्रण

उदयपुर (Udaipur), 12 मार्च . भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम उदयपुर (Udaipur) के तत्वावधान में चैत्र प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष (विक्रम संवत-2080) के स्वागत में 23 मार्च को होने वाली विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा के लिए शहर भगवा पताकाओं से सजना शुरू हो गया है. इस बीच, शहर के मंदिर-चौक-चौंतरियों पर चल रही दशामाता की कथाओं तक भी नववर्ष शोभायात्रा में शामिल होने के निमंत्रण पहुंचना शुरू हो गए हैं.

समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि भारतीय नववर्ष विशाल शोभायात्रा की तैयारियों के तहत रविवार (Sunday) को घण्टाघर से लेकर हाथीपोल तक बाजार में दोनों ओर भगवा पताकाएं लगाई गईं. अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति के संयोजक कुन्दन चौहान के नेतृत्व में भूपेंद्र, पंकज, कृष, गौरव, नवजीत, लाला, रामचन्द्र, मुकेश, आदित्य आदि कार्यकर्ताओं ने बाजार के दोनों तरफ कतार से पताकाओं को बांधा. इसी के साथ अब शहर में जगह-जगह पताकाएं और फर्रियां लगाने का क्रम शुरू हो गया है. भारतीय नववर्ष को पूरा उदयपुर (Udaipur) शहर उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है.

इस बीच, मातृशक्ति की अलग-अलग टोलियां अलग-अलग क्षेत्रों में महिला संगठनों सहित बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लेते हुए कलश यात्रा व डांडिया दल में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रही हैं. रविवार (Sunday) को जगह-जगह चल रही दशामाता की व्रत कथाओं में माताओं को कलश यात्रा का न्यौता दिया गया. समिति की सदस्य कविता जोशी व रुचिका चौधरी रविवार (Sunday) को जब भूपालपुरा में दशा माता की कथा सुन रहीं माताओं-बहनों के पास निमंत्रण देने पहुंची तो उन्होंने हाथों-हाथ कलश यात्रा के कूपन लिए और पूरी कॉलोनीवासियों के साथ शोभायात्रा में शामिल होने पर सहमति दी.

समिति के सहसंयोजक दिनेश भट्ट, अलका मूंदड़ा, अंजू सोनी, राजकुमारी मेनारिया ने मेनारिया समाज के प्रबुद्धजनों व पदाधिकारियों को कर-पत्रक वितरित किए. मेनारिया समाज की मातृशक्ति को कलश व श्रीफल भेंट कर कलश यात्रा में आने का निमंत्रण दिया.

उल्लेखनीय है कि भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में 23 मार्च दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से शुरू होगी. इसी के साथ, शहर के तीन अलग-अलग स्थानों फतह स्कूल, जगदीश मंदिर व भूपालपुरा मैदान से कलश यात्रा शुरू होगी. इनका संगम देहलीगेट पर होगा. सभी शोभायात्राएं एक होकर महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगी. वहां धर्मसभा होगी. धर्म सभा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का उद्बोधन रहेगा.

ा कौशल