शहर की समस्याओं को लेकर मुख्य पार्षद ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

अररिया फोटो:चेयरमैन ने नगर परिषद कर्मचारी के साथ की मीटिंग

अररिया 13मार्च . फारबिसगंज शहर की समस्या और उसके निराकरण को लेकर सोमवार (Monday) को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल यादव ने कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें नप ईओ दीपक कुमार झा मौजूद थे.शहर में प्रमुख रूप से साफ सफाई और मुख्य सड़कों पर पसरे गंदगी के ढेर के साथ विभिन्न स्थानों पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाला के पानी का सड़क और पसरे रहने के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई और उसके निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई को लेकर मंथन किया गया.जहां मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद ने शहर में बेहतर सफाई करने पर कर्मियों के बीच हो रहे विभिन्न समस्याओं के निदान व उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी व बुलबुल यादव ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना उनका पहला प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में शहरवासियों को बखूबी यह देखने को मिलेगा.उंन्होने कहा कि शहर की ज्वलंत समस्याओं में साफ सफाई के साथ साथ जलनिकासी का समुचित प्रबंध नहीं होना है और इसके लिए सकारात्मक रूप से पहल करेगी.उंन्होने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ इसी मुद्दे को लेकर मीटिंग की है.इस मौके पर कर्मचारी संघ के सूरज कुमार सोनू,कन्हैया मारिक सहित अन्य मौजूद थे.