रांची, 26 अक्टूबर . झारखंड के झुमरी तिलैया से पांच दिन पहले अपहृत किए गए प्रदीप पंडित नामक शख्स की लाश गुरुवार को कोडरमा जिले के डोमचांच में एक पत्थर खदान से बरामद की गई है. वह झुमरी तिलैया निवासी दलजीत सिंह के यहां ड्राइवर का काम करता था.

मृतक की पत्नी सुनीता देवी का आरोप है कि अपहरण और हत्या में दलजीत सिंह का हाथ हो सकता है. सुनीता देवी ने पति के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी थी.

इसमें बताया गया है कि बीते रविवार को उसके पति दलजीत सिंह के यहां ड्यूटी पर गए थे. इसके बाद से घर नहीं लौटे. उसने दलजीत सिंह से पूछा तो बताया कि 15-20 लोग प्रदीप पंडित के साथ मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी पर ले गए हैं.

इस संबंध में उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी. यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रदीप पंडित की तलाश में जुटी थी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस बीच डोमचांच इलाके की अंबादाह पत्थर खदान से गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया है.

एसएनसी/एबीएम