
मथुरा (Mathura) , 13 मार्च . शहर के मुर्गा फाटक फ्लाईओवर पर सोमवार (Monday) दोपहर एक चलती हुई बाइक अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. आनन-फानन में बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई. बाइक में आग लगने से वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया.
हाईवे क्षेत्र के आनंदवन निवासी एक बाइक सवार युवक सोमवार (Monday) दोपहर टैंक चौराहे की तरफ जा रहा था तभी अचानक उसकी पल्सर बाइक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कुछ ही सेकंड में बाइक धूं-धूं कर जलने लगी. बाइक सवार युवक समय रहते बाइक को साइड में छोड़कर उतर कर भाग गया. पुल की सड़क पर आग की लपट को देख ट्रैफिक रुक गया, जिससे आने जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई. आग लगने की सूचना पर कोतवाली पुलिस (Police) और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग को बुझाया गया. गनीमत रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ.
/महेश