उदयपुर (Udaipur). दी उदयपुर (Udaipur) सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (Bank) लि. उदयपुर (Udaipur) की 64वी एवं 65वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन प्रशासक एवं जिला कलक्टर (District Collector) चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बुधवार (Wednesday) 3 मार्च को प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में वर्चुअल माध्यम से होगी.
प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि आमसभा में बैक कार्यक्षेत्र के उदयपुर (Udaipur), राजसमन्द एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समितियों/लेम्पस् एवं अन्य सदस्य सहकारी समितियो के अध्यक्षगण ऑनलाइन जुडेंगे. आमसभा में गत आमसभा के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, बैक के वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के वार्षिक लेखों का अनुमोदन, विकासोन्मुखी कार्ययोजना के विरूद्ध उपलब्धियों की जानकारी, बजट अनुमोदन, वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन तथा ऑडिट प्रतिवेदनो की अनुपालना का अनुमोदन किया जाएगा. साथ ही सहकारी क्षेत्र में नवीन योजनाओं के संबध में उपस्थित सदस्यगणो को जानकारी दी जाएगी.