
रामगढ़, 12 मार्च . जिले में कई भूमाफिया सरकारी जमीन को लूटने की साजिश कर रहे हैं. अब इसमें ‘ठाकुर’ भी शामिल हो गए हैं. यह ‘ठाकुर’ रामगढ़ को अपनी जागीर की तरह इस्तेमाल करना चाह रहे हैं. गैरमजरूआ जमीन पर जेसीबी चला कर उसे मैदान बनाने में उनका सबसे बड़ा हाथ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ के अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ने उस जीएम लैंड पर काम करने से रोक लगा दी.
अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ उपचुनाव के दौरान जहां सारे अधिकारी व्यस्त थे, वहीं ठाकुर के लोग जमीन लूटने के लिए मुस्तैद खड़े थे. दामोदर नदी किनारे सरकारी जमीन से जंगल को उखाड़ कर उसे फुटबॉल मैदान की तरह सजाने का काम कर रहे थे.
मौके पर पहुंचे अधिकारी रह गए आवाक
चुनाव खत्म होने के बाद जब स्थानीय लोगों की सूचना पर अधिकारियों का काफिला वहां पहुंचा, तो वह सब आवाक रह गए. आनन-फानन में अधिकारियों ने वहां कार्रवाई शुरू की. सबसे पहले जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाई थी, उन लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया. इसके बाद वहां पर किसी भी तरह के कार्य और निर्माण पर रोक लगाकर अधिकारियों ने जांच भी शुरू कर दी.
अधिकारियों को जो दस्तावेज अभी तक सौंपे गए हैं उसमें काफी झोल भी नजर आ रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन दस्तावेजों को सरकारी कार्यालय में सौंपा गया है वह ऑनलाइन नहीं है. इसका मतलब साफ है कि जिस जमीन पर ”ठाकुर” अपना दावा कर रहे हैं उसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.
अवैध तरीके से हो रहे काम को रोका गया: सीओ
इस पूरे मामले में सीओ सुधीर कुमार ने बताया कि गैरमजरूआ जमीन पर अवैध तरीके से कार्य किया जा रहा था. उस कार्य को रुकवाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वहां पर जमीन पर अपना दावा किया है, उन लोगों से दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल वहां पर किसी भी तरह के का निर्माण कार्य अवैध होगा.
/ अमितेश