Vi में टेरिटरी सेल्स मैनेजर की वैकेंसी, सभी ग्रेजुएट्स करें अप्लाय, जॉब लोकेशन दिल्ली

भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर, Vi ने टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को दिए गए टेरिटरी में कंपनी को मार्केट लीडर बनाने के लिए सेल्स का मैनेजमेंट करना होगा. इससे कंपनी के ग्रॉस नंबर और रेवेन्यू में ग्रोथ होगा.

डिपार्टमेंट :

  • सेल्स या मास रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन

जिम्मेदारियां :

  • चैनल पार्टनर्स के लेवल पर डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रेटजी बनाकर सभी प्रोडक्ट्स जैसे- प्रीपेड/पोस्ट-पेड, डेटा, VAS और हैंडसेट के सेल्स टार्गेट को पूरा करना.
  • डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के माध्यम से एक्विजीशन के क्वालिटी को मॉनिटर करना.
  • नॉर्म्स का पालन करते हुए रिटेल में स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करना.
  • सेल्स को ड्राइव करने और मार्केट में क्रेडिबिलिटी बनाने के लिए चैनल पार्टनर्स के साथ प्रमोशनल एक्टिविटी एग्जिक्यूट करना.
  • सभी प्रोडक्ट्स में डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के लिए क्षेत्र के रेवेन्यू टार्गेट पूरा करना.
  • मौजूदा और नए क्षेत्रों में आउटलेट की संख्या में वृद्धि के माध्यम से रिटेल (MBO) विस्तार टार्गेट पूरा करना.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.

प्रोफेशनल स्किल :

  • डेटा एनालिटिक्स और प्रॉसेस इंप्रूवमेंट.
  • एक्सेल का नॉलेज और प्रजेंटेशनल स्किल्स.

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर सेलेक्टेड कैंडिडेट के पास 1 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके अलावा, यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए.

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में टेरिटरी सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 2.4 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज सलाना सैलरी 6.6 लाख रुपए तक हो सकती है.

जरूरी स्किल्स :

  • कॉन्टिन्यू लर्निंग और इंपॉवरिंग टैलेंट होना चाहिए.
  • टीम कमिटमेंट को बिल्ड करना.
  • निर्णय लेने और रिजल्ट देने में लीड करना.
  • स्ट्रेटजिक और ऑर्गनाइजेशन रिलेशनशिप बिल्ड करना.
  • एनालिटिकल थिंकिंग होनी चाहिए.
  • प्रोडक्ट सर्विसेस और टेक्नोलॉजी नॉलेज का अच्छा नॉलेज ताकि कंज्यूमर को नेगोसिएट किया जा सके.
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग होना जरूरी.
  • सेल्स की प्लानिंग का नॉलेज.

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन दिल्ली है.

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाय कर सकते हैं.

Apply Now