
–शपथ ग्रहण समारोह के चलते अदालतें साढ़े 11 बजे बैठीं
प्रयागराज, 13 मार्च . इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीश (judge) को स्थायी जज की शपथ सोमवार (Monday) को शपथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (judge) प्रीतिंकर दिवाकर द्वारा दिलाई गई. शपथ समारोह मुख्य न्यायाधीश (judge) के न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ. शपथ समारोह के कारण अदालती कामकाज 11.30 बजे से शुरू हुआ.
शपथ समारोह में सभी न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारीगण व भारी संख्या में अधिवक्ता व व न्यायाधीशों के परिवारी जन शामिल रहे. सर्किट टीवी के जरिए शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण चीफ जस्टिस की न्याय कक्ष के बाहर भी किया गया. शपथ लेने वाले न्यायमूर्तियों में न्यायमूर्ति चंद्र कुमार राय, न्यायमूर्ति कृष्ण पहल, न्यायमूर्ति समीर जैन, न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी, न्यायमूर्ति बृजराज सिंह, न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह, न्यायमूर्ति विकास बुधवार (Wednesday) , न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी, न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान शामिल हैं.
/आर.एन