
जोधपुर (Jodhpur) , 08 मार्च . निकटवर्ती डांगियावास स्थित खेड़ी सालवां में खेत में खेलते करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. वह विद्युत लाइन के अर्थ की चपेट में आ गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. मगर डॉक्टर (doctor) ने बाद में मृत बता दिया. इस बारे में डांगियावास थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई.
पुलिस (Police) ने बताया कि खेड़ीसालवां गांव का रहने वाला 14 साल का संदीप पुत्र श्यामलाल खेत में खेल रहा था. तब वहां से गुजर रही एक विद्युत लाइन के अर्थिंग की चपेट में आ गया. जिस पर वह घायल हो गया. परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे मगर डॉक्टर (doctor) ने उसे मृत बता दिया. इस बारे में उसके चचेरे भाई खेड़ी सालवां निवासी अशोक विश्रोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी.