
बीकानेर, 8 मार्च . ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार (Wednesday) को विद्युत निगम के विश्राम गृह में होली स्नेह मिलन समारोह में बड़ी संख्या में आमजन से मुलाकात की.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. यह आमजन में आपसी स्नेह और सद्भाव बढ़ाता है. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई बजट घोषणाओं और श्रीकोलायत में हुए विकास कार्यों के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया. मंत्री भाटी ने कहा क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State government) की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन का जीवन स्तर सुधरा है. गत साढ़े चार सालों में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा के साथ आधारभूत सुविधाओं के विकास की दृष्टि से अनुकरणीय कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले, ग्रामीण जन प्रतिनिधि इस दिशा में समन्वित प्रयास करें.
/राजीव