
जयपुर (jaipur), 12 मार्च . एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वावधान में एब्डॉमिनल कैंसर डे के पांचवे एडिशन के अवेयरनेस पावर थीम पर आधारित जागरूकता अभियान का पोस्टर लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग के साथ एब्डॉमिनल कैंसर के खिलाफ 70 दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू हुआ. एब्डॉमिनल कैंसर जागरूकता के लिए यह अब तक का यह सबसे लंबा जागरूकता अभियान है जिसका समापन 21 मई को होगा. इस दौरान एब्डॉमिनल कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत ब्रिटश संसद में लॉच,ऑनलाइन टॉक शो,जयपुर (jaipur) वॉकर अवार्ड,अवेयरनेस मेगा शो और जयपुर (jaipur) एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा. एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर (doctor) सुन्दीप जैन और जयपुर (jaipur) मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने जयपुर (jaipur) में पोस्टर लांच के साथ केम्पेन की शुराअत की.
एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर (doctor) सुन्दीप जैन ने इस अवसर पर कहा की इस बार 70 दिवस के इस जागरूकता अभियान में अनेक आयोजन होंगे और 19 मई को जयपुर (jaipur) के बिडला सभागार में कबीर केफे के साथ एक विशेष कार्यक्रम होगा. जिसमे कबीर के दोहों के साथ स्पेशल अवेरनेस म्यूजिकल कार्यक्रम होगा साथ ही एब्डॉमिनल कैंसर के खतरों से केसे बचा जाये इस पर चर्चा होगी.
सैनी