सुशीला लडिया आजीवन समाज सेवी उपाधि से सम्मानित

lifelong social worker title

जोरहाट (असम), 12 मार्च . सदो असम लेखिका संस्था के अंतर्गत, जोरहाट इकाई लेखिका संस्था ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर जोरहाट के सेंट्रल कल्ब के सभागार में लेखिका संस्था की अध्यक्ष मामोनी गोगोई बरुवा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया.

सभा में वरिष्ठ पुस्तक प्रकाश स्वर्गीय मोहन लाल लडिया की धर्मपत्नी सुशीला देवी लडिया को आजीवन समाज सेवी उपाधि से सम्मानित किया गया. मंत्री बबिता फुकन ने सभा के उद्देश्य की व्याख्या की.

मुख्य अतिथि विशिष्ट शिक्षाविद नलिनी बरठाकुर ने नारी दिवस पर नारी के कार्य संस्कृति पर प्रकाश डाला. बाल्य कलाकार हेऊजप्रणा गोगोई ने भूपेन हजारिक के कालजयी गीत पर नृत्य किया. अध्यक्ष बरुवा और विशिष्ट अतिथि निलिमा शर्मा ने सुशीला के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला.

असम साहित्य सभा के पूर्व कार्यकर्ता प्रताप बरुवा एवं गुवाहाटी (Guwahati) स्थित वृहत्तर फैंसी बाजार साहित्य सभा के सचिव घनश्याम लडिया ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किये. मृदुमनी फुकन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.