ग्राम और वार्ड प्रहरी के कार्यों की समय-समय पर जांच करें पर्यवेक्षण अधिकारी: एसपी


पुलिस (Police) अधिकारियों की बैठक लेते एसपी लोकेन्द्र सिंह

हिसार, 09 मार्च . पुलिस (Police) अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के गांव, शहर व वार्ड में नियुक्त ग्राम/वार्ड प्रहरी का मार्गदर्शन करके स्वयं गांव या वार्ड में जाकर उनके द्वारा किए गए कार्य की जांच करें और उनके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाएं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा इनके कार्य की समीक्षा की जाएगी.

पुलिस (Police) अधीक्षक गुरुवार (Thursday) को ग्राम प्रहरी स्कीम के बारे में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने थानों में नियुक्त ग्राम प्रहरियों द्वारा किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करके उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की जांच की और कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक ग्राम/वार्ड में एक-एक ग्राम/वार्ड प्रहरी व एक-एक सहायक ग्राम/वार्ड प्रहरी नियुक्त किया हुआ है. सभी अधिकारी ग्राम/वार्ड और सहायक प्रहरियों को समय-समय पर उनके काम के प्रति ब्रीफ करते रहें.

पुलिस (Police) अधीक्षक ने कहा कि राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मद्देनजर हरियाणा (Haryana) पुलिस (Police) की ग्राम/वार्ड प्रहरी योजना के तहत जिला पुलिस (Police) हिसार (Hisar) में ग्राम/वार्ड प्रहरी की नियुक्ति की गई है. ग्राम/वार्ड प्रहरी आमजन व पुलिस (Police) के बीच सामंजस्य व समन्वय की स्थापना करके, एक भय व अपराध मुक्त समाज की स्थापना को गति दे सकते हैं. जो गांव/वार्ड में नशे जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोइन आदि की सप्लाई करने वालों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करें.

गांव-वार्ड में रहने वाले वे असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई झगड़ा करते हैं और वहां रहने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार करें. साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर भी नजर रखकर इनका रिकॉर्ड रखें जो गांव/वार्ड में गुटबाजी बनाकर कानून एवं व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं. ग्राम प्रहरी भगोड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्टवांटेड आदि का भी रिकॉर्ड अपने पास रखें ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.

एसपी लोकेन्द्र सिंह ने पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पैदल गश्त करें जिससे आमजन के बीच पुलिस (Police) की उपस्थिति सुनिश्चित हो. बैठक में अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, पुलिस (Police) उप अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस (Police) उप अधीक्षक कप्तान सिंह, पुलिस (Police) उप अधीक्षक रोहतास सिंह सहित सभी थाना प्रभारी शामिल रहे.

/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज