
रांची, 13 मार्च . रामगढ़ उपचुनाव की विजेता आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को गोला कांड में पांच वर्ष की सजा हुई थी. इसके बाद इनकी सदस्यता समाप्त हो गयी थी. 27 फरवरी को रामगढ़ में उपचुनाव हुआ और परिणाम दो मार्च को आया, जिसमें ममता देवी के पति और कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को हार का सामना करना पड़ा था.
/ वंदना