विद्यार्थियों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया हुनर

विद्यार्थियों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया हुनर

-चित्रकला में साक्षी शर्मा तथा योग में स्वयंभू अव्वल

हरिद्वार (Haridwar) , 14 मार्च . देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के उत्सव-23 के अवसर पर हुए विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखा. कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॉल में जीत के लिए खूब पसीना बहाया, तो वहीं बैडमिंटन, टेबलटेनिस आदि में खिलाडि़यों ने अपना जबरदस्त दमखम दिखाया.

विवि के खेल अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि देसंविवि युवाओं में वैचारिक क्रांति लाने के लिए प्रख्यात है. यहां पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में युवाओं को सकारात्मक प्रेरणाएं देने वाली गतिविधियां संचालित की जाती हैं. उत्सव-23 में भी यह क्रम जारी रहा. उत्सव-23 का दूसरा दिन विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक खेलों के नाम रहा. पुरुष वर्ग के बालीबाल स्पर्धा में माधव की टीम ने अभिनव की टीम को हराया. पुरुष वर्ग के क्रिकेट में विवेक की टीम ने अरिंदम की टीम को हरा कर जीत हासिल की.

बालिका वर्ग की क्रिकेट में भारती की टीम ने कुमकुम की टीम को पराजित किया. 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में करण को प्रथम तथा हरीशंकर को दूसरा स्थान मिला. 400 मीटर दौड़ मे हरी ने पहला तथा अर्जुन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग की लंबीकूद में वीणा को प्रथम तथा निकिता को दूसरा स्थान मिला. गोलाफेंक में वसुंधरा ने प्रथम तथा सबित्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

योग प्रदर्शन में स्वयंभू को सर्वोत्कृष्ट पाया गया. हारमोनियम वादन में रजत पाल को प्रथम तथा निष्ठा सिंह को द्वितीय स्थान मिला. ढपली वादन में जयदीप को पहला तथा निष्ठा सिंह को दूसरा स्थान मिला. चित्रकला में साक्षी शर्मा प्रथम तथा हेमलता को द्वितीय रहीं. स्केचिंग में गीतांजलि अव्वल रही, तो वहीं प्रज्ञा गुप्ता को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि खेलों के साथ-साथ बौद्धिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. इसमें शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, ढपली वादन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया. संगीत में लोकरंजन से लोकशिक्षण पर आधारित प्रज्ञा युगसंगीत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा दिखाई दी.

इसके साथ शास्त्रीय नृत्य, लघुनाटिका, प्रज्ञागीत अंत्याक्षरी आदि प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने मन मोह लिया. इन सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल बुधवार (Wednesday) को होगा.

/ रजनीकांत