रेल मंत्री का सख्त एक्शन- महिला के ऊपर पेशाब करने वाले टीटीई को नॉकरी से निकाला

रेल मंत्री का सख्त एक्शन- महिला के ऊपर पेशाब करने वाले टीटीई को नॉकरी से निकाला

नई दिल्ली (New Delhi), 14 मार्च . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए महिला के ऊपर पेशाब करने वाले टीटीई को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है. घटना रविवार (Sunday) आधी रात को कोलकाता (Kolkata) जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन के ए1 कोच में हुई थी.

रेल मंत्री ने मंगलवार (Tuesday) को घटना पर कार्यवाही के संबंध में उत्तर रेलवे (Railway)के आदेश को साझा करते हुए ट्वीट किया, “जीरो टॉलरेंस. तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाया जाये.”

अमृतसर (Amritsar) से कोलकाता (Kolkata) जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस में 12-13 मार्च की मध्यरात्रि में एक महिला अपने पति के साथ ए1 कोच में बर्थ संख्या 31-32 पर यात्रा कर रही थी. इसी कोच में बिहार (Bihar) का टीटीई मुन्ना कुमार भी बर्थ ए1/41 पर यात्रा कर रहा था. रात 12 बजे जब महिला अपनी सीट पर सो रही थी, अकबरपुर के नजदीक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. जब उसने महिला सह-यात्री के सिर पर पेशाब किया उस समय वह ड्यूटी पर नहीं था. महिला की चीख सुन सहयात्रियों (Passengers) ने महिला को घेर लिया और नशे में धुत टीटीई को पकड़ लिया.

महिला के पति राजेश ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. ट्रेन जब चारबाग रेलवे (Railway)स्टेशन लखनऊ (Lucknow) पहुंची तो टीटीई को जीआरपी को सौंप दिया गया. बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

/सुशील