
जयपुर (jaipur), 14 मार्च . प्रताप नगर थाना इलाके में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर धावा बोल दिया. महिला को नीचे गिराकर कुत्तों ने उनके पैर को कई जगह से नोंच खाया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग से बाहर निकल कर कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचा कर सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज करवाया गया. वहीं पीड़िता की मां की ओर से थाने में आवारा कुत्तों को पालने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस (Police) ने बताया कि प्रताप एनक्लेव एनआरआई कॉलोनी निवासी गोमा सागर (67) ने मामला दर्ज करवाया है कि कॉलोनी में रितू फौजदार और लाज जैन ने आवारा कुत्तों को पाल रखा है. कॉलोनी में छोड़ रखे आवारा कुत्तों को पालने के साथ ही खाना खिलाती रहती है. यह आवारा कुत्ते आए दिन किसी ने किसी व्यक्ति को काट लेते है. जिसके बारे में उनसे भी कई बार कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की. उसकी बेटी दीपिका खाना खाने के बाद घर के सामने गार्डन में घूमने गई थी. गार्डन में पहुंचते ही पीछे से दो आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए. दोनों आवारा कुत्तों ने दीपिका पर हमला कर दिया. दोनों कुत्तों ने दीपिका को गार्डन में नीचे गिराकर उसके पैर को अपने मुंह से पकड़ कर कई जगह से नोंच खाया. कुत्तों के हमले के बाद दीपिका दर्द से कहराने के साथ जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल कर उसे बचाने के लिए दौड़े. शोर मचाकर आते लोगों को देखकर दोनों कुत्ते वहां से भाग निकले. दीपिका खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने अनुसार कुत्तों ने दीपिका के दाएं पैर में 10-12 जगह से नोंच खाया. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.