
आरएस पुरा, 14 मार्च . बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल ने मंगलवार (Tuesday) को आरएस पुरा-मीरा साहिब मंडल में अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों से भी मुलाकात की.
उनके इस प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री चौधरी श्याम लाल, जिला अध्यक्ष रेखा महाजन, जिला महासचिव आकाश चोपड़ा, इंद्रजीत शर्मा तथा चेयरमैन सतपाल पप्पी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री अशोक कौल ने देवीद्वारा मंदिर के सामुदायिक हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने हेतु चर्चा की गई.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक लेकर जाएं और सरकार की जितनी भी लाभकारी योजनाएं चल रही हैं उन्हें आम लोगों तक पहुंचाना हर पार्टी कार्यकर्ता का कर्तव्य बनता है. इस दौरान उन्होंने पन्ना प्रमुखों, बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कस्बे की वार्ड नंबर 5 में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया.
बैठक मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू तथा शशि उत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सदस्यों से भी मुलाकात की और सरकार तथा भाजपा द्वारा समाज की बेहतरी हेतु किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की. इस दौरान पूर्व मंत्री चौधरी श्याम लाल, जिला अध्यक्ष रेखा महाजन तथा मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे. मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री अशोक कौल ने आरएस पुरा मीरा साहिब मंडल के अपने प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों से मुलाकात की है. बैठक के दौरान इंद्रजीत शर्मा, विक्रम शर्मा, पार्षद अंजू बाला, गारू राम, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद राजकुमार, हजूरी सिंह, कुलदीप सिंह, देवेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
/अमरीक