
चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के दिए निर्देश
हिसार, 13 मार्च . राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम हिसार (Hisar) एवं नगरपालिका आदमपुर के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सोमवार (Monday) को यहां बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया, हिसार (Hisar) के पुलिस (Police) अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, हांसी की पुलिस (Police) अधीक्षक नितिका गहलोत तथा नगराधीश राजेश खोथ को नगर निगम हिसार (Hisar) एवं नगरपालिका आदमपुर के चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान मतदाता सूचियों एवं पोलिंग बूथों से संबंधित विभिन्न कार्यों को राज्य चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार पूरा करना अनिवार्य है.
/राजेश्वर