
गुवाहाटी (Guwahati) , 09 मार्च . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के उत्तर असम प्रांत के पूर्व संघचालक बिरिंचिधर बुढ़ागोहाईं का बीती रात निधन हो गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
प्रदेश भाजपा ने गुरुवार (Thursday) को एक शोक संदेश में कहा है कि मोरीगांव कॉलेज में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए बुढ़ागोहाईं एक शिक्षाविद, समाज संगठक, संगीतकार और प्रसिद्ध वॉयलिन वादक भी थे.
बुढ़ागोहाईं की मृत्यु से समाज ने एक समर्पित राष्ट्रवादी कार्यकर्ता को खो दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संदेश में कहा है कि असम आंदोलन के दौरान भी मध्य असम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बुढ़ागोहाईं के विपत्ति और हजार बाधाओं के बीच किए गए प्रयासों को हम कभी नहीं भूलेंगे.
/रामानुज