एसएससी : 5369 विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-11 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों के तहत माध्यमिक स्तर, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर पर विभिन्न पदों को भरा जाना है.

इस भर्ती के माध्यम से कुल 5369 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 10वीं/12वीं या स्नातक कर रखी हो. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा से होगा. अभ्यर्थी फॉर्म में त्रुटि सुधार 3 से 5 अप्रैल (रात 11 बजे) तक कर सकते हैं.

27 मार्च अंतिम तिथि

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
, ,