बीजिंग, 18 अगस्त . चीन-दक्षिण एशिया मेले में भाग ले रहे श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने 16 अगस्त को चाइना मीडिया ग्रुप को एक इंटरव्यू दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संकट के सामने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल दिखाया. चीन श्रीलंका का सबसे घनिष्ठ मित्र है.
उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग के सही मार्गदर्शन में चीन ने विकास की बड़ी प्रगति हासिल की. यह नए युग में विश्व स्थिरता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. निवेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आदि व्यापक क्षेत्रों में चीन हमेशा श्रीलंका का समर्थन करता है और श्रीलंका के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाता है. चीन श्रीलंका का घनिष्ठ मित्र है.
गुणवर्धने ने आगे कहा कि श्रीलंका सरकार देश के विकास को प्राथमिकता देती है. इसलिए श्रीलंका चीनी बाजार पर बड़ा ध्यान देता है. चीनी बाजार में प्रवेश की ज्यादा संभावना बढ़ाने के लिए श्रीलंका ने चीन के साथ कई चरणों की वार्ता की और कुछ क्षेत्रों में फलदायक परिणाम मिले. श्रीलंका चीन के ज्यादा प्रांतों के साथ वाणिज्यिक सहयोग करने की अपेक्षा करता है. इसके लिए श्रीलंका उद्योग का अनुकूलन बढ़ाएगा.
गुणवर्धने ने कहा कि श्रीलंका को पक्का विश्वास है कि चीनी बाजार मित्रवत और विशाल है. अब चीन दुनिया में महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति बन गया है. चीन के विकास से न सिर्फ चीन को फायदा मिला, बल्कि विश्व समृद्धि के लिए भी अहम अवसर दिए गए. चीन अपने लाभांश का पीछा नहीं करता, जबकि विभिन्न देशों के साथ अर्थव्यवस्था और समाज का अनवरत विकास बढ़ाना चाहता है. वर्तमान चीन-दक्षिण एशिया मेला इस विचारधारा की उत्तम अभिव्यक्ति है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
