बेंगलुरु, 26 अक्टूबर . लाहिरू कुमारा (35 रन पर 3 विकेट) और एंजेलो मैथ्यूज (14 रन पर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजीे के बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के 25वे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को गुरूवार को 33.2 ओवर में मात्र 156 रन पर ढेर कर दिया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी शुरुआती जोड़ी ने ओपनिंग साझेदारी में 45 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाता चला गया और उसकी पूरी पारी 156 रन पर सिमट गई.

गैरजरूरी शॉट खेलने की वजह से इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने अपने विकेट गंवाए. लाहिरू कुमारा और एंजेलो मैथ्‍यूज ने कमाल की गेंदबाजी की.

मौजूदा विश्व कप में चार में तीन मैच हार चुके इंग्लैंड का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन इस मुकाबले में भी जारी रहा. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन का योगदान दिया. मोईन अली के बल्ले से 15 और डेविड विली के बल्ले से नाबाद 14 रन निकले. विली ने इंग्लैंड की पारी का एकमात्र छक्का लगाया.

श्रीलंका की तरफ से कुमारा ने तीन, मैथ्यूजने दो और कसुन रजिथा ने 36 रन पर दो विकेट लिए.

एएमजे/आरआर

एएमजे