नशे के खिलाफ खेलों पर करना होगा फोकस : जय राम ठाकुर

नशे के खिलाफ खेलों पर करना होगा फोकस : जय राम ठाकुर

धर्मशाला, 12 मार्च . नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जयराम ठाकुर ने कहा कि आज बेटियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. यह सामाजिक रूप से शुभ संकेत है. बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा में राजनीति की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विवि के कुलपति को लगातार दो साल से किए जाने रहे खेलों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद खेलों का सफल आयोजन प्रशंसनीय है.

उन्होंने कहा कि 12 वर्ष बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का अपना भवन नहीं बन पाया है, इसकी बड़ी कमी महसूस होती है. अब सीयू भवन निर्माण के एक पार्ट का कार्य शुरू हो गया है तथा दूसरे पार्ट का कार्य भी जल्द शुरू होने की संभावना है. ड्रग्स का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय है, नशे के खिलाफ हमें खेलों पर फोकस करना होगा. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें तराश कर मंच प्रदान करने की. जयराम ठाकुर ने यह बात रविवार (Sunday) को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही. इस दौरान जय राम ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

जयराम ठाकुर ने देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां भी खेलने जाएं, जीत-हार एक तरफ रखें और जिस क्षेत्र शहर में आप गए हाें, उसकी यादें हमेशा अपने जहन में रखें. उन्होंने कहा कि जो भी एक बार धर्मशाला (Dharamshala)आता है इस शहर को भूल नहीं पाता. वहीं इवेंट पार्टिसिपेशन भी हमेशा याद रहती हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी कहते हैं कि 135 करोड़ के देश में खेलों में बहुत कुछ करना अभी बाकी है. कई राज्यों ने खेल क्षेत्र में अच्छा काम किया है. हमारे देश की बेटियां कई खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. खेल क्षेत्र में हरियाणा (Haryana) राज्य ने अच्छा काम किया है. अब हिमाचल के युवा भी खेलों में अपना नाम चमका रहे हैं.

सीयू पर कोई राजनीति नहीं: बाली

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करने पहुंचे प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक आरएस बाली ने कहा कि सीयू पर राजनीति नहीं होनी चहिए. सीयू के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार सीयू प्रशासन के साथ है. सीयू के मसले पर जहां भी जरूरत होगी, हम साथ मिलकर उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीयू जैसे मुद्दे पर हम सब साथ हैं, यही इस प्रदेश की खूबसूरत (Surat)ी है.

इस मौके पर कुशभाउ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव शर्मा, धर्मशाला (Dharamshala)के विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे.

गौरतलब है कि चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन नौ मार्च से 12 मार्च तक धर्मशाला (Dharamshala)के साई इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला पावर लिफटरों ने अपना दमखम दिखाया.

/सतेंद्र