नई दिल्ली, 27 अक्टूबर . एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन जांच के लिए तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, 23-24 अक्टूबर की दरम्यानी रात चेम्सफोर्ड में पिकेट चेकिंग के दौरान करीब 1.15 बजे एक काली स्कॉर्पियो ने बैरिकेड्स को टक्कर मार दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”इस हादसे में पिकेट पर तैनात कांस्टेबल रवि कुमार घायल हो गया. उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.”
अधिकारी ने कहा, “कथित चालक राम लखन को वाहन सहित मौके से पकड़ लिया गया और उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.”
–
एमकेएस/एबीएम