जल्द ही वेब सीरीज हंटर में नजर आएंगे सुनील शेट्टी, ट्रेलर हुआ रिलीज

Sunil Shetty

सुनील शेट्टी पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में उनकी अपकमिंग सीरीज ”हंटर” का ट्रेलर रिलीज हो गया है और चर्चा में है. ट्रेलर में उनके लुक को देखकर फैंस सीरीज को लेकर उत्सुक हैं.

सुनील शेट्टी सीरीज हंटर में एसीपी विक्रम सिंह की भूमिका निभाएंगे. वह पैसे के लिए किसी खोए हुए व्यक्ति को खोजता है. इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में सुनील शेट्टी को कुछ अनजान लोग क्रिमिनल एरिया में ले जाते हैं. एक लापता महिला की तलाश करते हुए सुनील शेट्टी अपने अतीत में खो जाते हैं. ट्रेलर की शुरुआत सुनील शेट्टी अपनी दोनों बेटियों के साथ खेलते हुए करते हैं. उसके बाद सब कुछ बदल जाता है.

हंटर सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ”एसीपी विक्रम की दुनिया में आपका स्वागत है. मेरी दुनिया में केवल तोड़ने की इजाजत है, तोड़ना नहीं. अमेज़न मिनी टीवी पर मेरी नई सीरीज ”हंटर” देखें.

सुनील शेट्टी के साथ में ईशा देओल, बरखा बिष्ट, राहुल देव, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सीरीज 22 मार्च को रिलीज होगी.

हिन्दुस्थान सामाचार/लोकेश चंद्रा