सोनीपत: गोल्डन गर्ल खुशी नेशनल नेटबॉल चेंपियनशिप विजेता का स्वागत


09 Snp-3 सोनीपत: चेयरमैन तरसेम गर्ग खुशी का स्वागत करते हुए.

सोनीपत, 09 मार्च . आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर में एक से चार मार्च 2023 तक आयोजित सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में लिटल एंजल्स की खिलाड़ी खुशी ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है.

सोनीपत पहुंचने पर गुरुवार (Thursday) को खुशी का स्वागत किया और चेयरमैन तरसेम गर्ग ने कहा कि जिस चैंपियनशिप में 28 टीम शामिल हुई उसमें हरियाणा (Haryana) की टीम में खेलते हुए हरियाणा (Haryana) की बेटी खुशी ने बेहतर प्रदर्शन किया, प्रथम स्थान प्राप्त किया. फाइनल में हरियाणा (Haryana) की टीम ने दिल्ली की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता. विद्यालय के सेक्रेटरी विशाल गर्ग, प्रधानाचार्या आशा गोयल ने शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.