रोहतास | दिनारा नगर पंचायत क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी सास दौलातो कुंअर की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी दामाद बाबू लाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है. जब दिए गए उधार के पैसे को मांगने के लिए बाबू लाल गुप्ता अपनी ससुराल मोहनियां रोड दिनारा पहुंचा. वहां पैसे मांगने के दौरान पहले साले से मारपीट हुई. बीच में आई सास पर भी दामाद का गुस्सा फूटा तो उसने गला दबाकर धक्का देते हुए उसको जमीन पर गिरा दिया. वहीं बेहोश हुई महिला को जब इलाज के लिए पीएचसी लाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.