
उत्तर 24 परगना, 13 मार्च . पश्चिम बंगाल (West Bengal) से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 81 लाख रुपये मूल्य के 12 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक तस्कर को पकड़ा गया है जिसका नाम अब्दुल लतीफ सरदार है. वह उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला है. सोमवार (Monday) को बीेएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिला अन्तर्गत तराली सीमा चौकी इलाके में एक व्यक्ति को तेजी से सीमा की तरफ जाते हुए देखा गया. संदेह होने पर जब जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर पर प्लास्टिक में लिपटे हुए 12 सोने के बिस्कुट मिले. फौरन कार्रवाई करते हुए जवानों ने सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर को हिरासत में ले लिया. जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का वजन एक किलो 394 ग्राम है. इसकी कुल कीमत 80 लाख 93 हजार 424 रुपये है.
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने बताया कि सोने के बिस्कुट नित्यानंदकाठी गांव के निवासी मोंटू ने उसे भारत से बांग्लादेश पहुंचाने के लिए दिए थे. इस काम के लिए उसे तीन सौ रुपये मिलने वाले थे. /भानुप्रिया