
दुमका, 12 मार्च . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय छात्र (student) समन्वय समिति ने रविवार (Sunday) को एसपी कॉलेज के समीप मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम वर्तमान हेमंत सरकार के नियोजन नीति 60-40 के विरोध में किया. समन्वय समिति ने कैबिनेट से पारित 60-40 नियोजन नीति का विरोध करते हुए यथाशीघ्र निरस्त करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग किया.
समिति ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के ऑडियो रिकॉर्डिंग सर्वे के माध्यम से 70 फीसदी युवक-युवतियों के पूर्व नियोजन नीति 2016 के आधारित राय मिलने की बात को फर्जी करार देते हुए छात्रों को दिग्भ्रमित करने का सरकार पर आरोप लगाया. छात्रों ने वर्तमान नियोजन नीति से सरकार पर बाहरियों को नौकरी देने का चरागाह बनाने का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि जिस प्रकार बिहार (Bihar) में बिहारियों के लिए, बंगाल में बंगालियों के लिए, उड़ीसा में ओड़िया के लिए, पंजाब (Punjab) में पंजाबी के लिए सुरक्षित नियोजन नीति बना है उसी तर्ज पर झारखंड में झारखंडियों के लिए नियोजन नीति बने.
इस मौके पर छात्रनेता श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, राजेंद्र मुर्मू, मुनीलाल हांसदा, विवेक हांसदा, मंगल सोरेन, कैतरीना सोरेन, पुष्पलता हेम्ब्रम, बाबूराम सोरेन, कोर्नेलियस किस्कू, विजयसिंह हांसदा, रविंद्र मरांडी, मीनू मरांडी, शांति लता हेम्ब्रम आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
/ नीरज