
दक्षिण सालमारा (असम), 09 मार्च . दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के फकीरगंज में पुलिस (Police) ने जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. दुकान के अंदर जुआ खेलते छह जुआरियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस (Police) सूत्रों ने गुरुवार (Thursday) को बताया है कि बीती रात में पुलिस (Police) टीम ने फकीरगंज थाना प्रभारी कुंदन रविदास के निर्देश पर छापा मारा और रबरसला बाजार में एक दुकान के घर के अंदर से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार जुआरियों में मकबूल खान (27), शरीफुल अली (24), जलील मोल्ला (35), जहांगीर आलम (29), माहेर अली (34) आदि शामिल हैं. पुलिस (Police) ने जुआरियों के पास से 16,540 रुपये, पांच मोबाइल फोन और दो बाइक जब्त करने में कामयाबी हासिल की. इस संबंध में पुलिस (Police) ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
/प्रकाश