नौ कार्टून लॉटरी टिकट के साथ छह गिरफ्तार

नौ कार्टून लॉटरी टिकट के साथ छह गिरफ्तार

दुमका, 14 मार्च . अवैध रूप से चल रहे लॉटरी कारोबार का खुलासा करते हुए नगर थाना पुलिस (Police) ने लाखों की अवैध लॉटरी जब्त करते हुए छह कारोबारी को गिरफ्तार कर मंगलवार (Tuesday) को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर निवासी सरगना नागेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना, रसिकपुर दासपाड़ा निवासी रामू कुमार दास, नयन कुमार दास एवं शिव कुमार दास उर्फ संजीत दास है. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी निवासी मो हैदर एवं मसलिया थाना क्षेत्र के ंहोरोडीह गांव निवासी नितीश कुमार साह उर्फ आर्यन गुप्ता है.

मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर दासपाड़ा में एक घर में अवैध रूप से लॉटरी के टिकट का भारी पैमाने पर खरीद-बिक्री का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ,सदर मो नूर मुस्तफा के नेतृत्व में टीम गठित कर रसिकपुर दासपाड़ा के खपरैल मकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस (Police) एक कमरे में लॉटरी का टिकट का बंडल बना कार्टून में रखते और कम्प्यूटर पर काम करते छह युवकों को दबोचने में कामयाब रही.

पुलिस (Police) मौके से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट का बंडल से भरा नौ कार्टून नागालैंड स्टेट लॉटरी टिकट, एक लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, 10 मोबाईल, एक स्कूटी, एक ग्लैमर बाईक एवं लॉटरी संबंधित कारोबार का हिसाब-किताब अंकित कॉपी बरामद की है. पुलिस (Police) सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 78/23 में भादवी की धारा 420, 34 एवं लॉटरी विनिमय अधिनियम 1998 के धारा 6 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में बयान दर्ज करा सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

/ नीरज