
श्रीगंगानगर, 13 मार्च . आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में करीब 8 माह का समय बचा है. चुनावी सरगर्मियां अब धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी हैं. नेताओं की ओर से विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण आए दिन करवाए जा रहे हैं.
राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के संगठन में छोटे पदों पर तो नियुक्तियां होनी शुरू हो गई हैं, मगर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार है.
सूत्रों का कहना है कि अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नियुक्तियों को लेकर कई बार मंथन हो चुका है. अब कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि जिले में कांग्रेस का कमांडर कौन होगा?
वैसे तो करीब 3 वर्षों से आए दिन जिलाध्यक्ष पद के लिए नए-नए नाम सामने आ रहे हैं, मगर प्रदेश कांग्रेस में उठापटक होने और पंजाब (Punjab) के पूर्व गृहमंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बना देेने से श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदारों की सूची में काफी उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी अजय माकन के समय में जो नाम टॉप पर चल रहे थे, वे इन दिनों मैरिट में पीछे हो गए हैं.
अब इस बात की खूब चर्चा है कि कांग्रेस का जिला अध्यक्ष सिख समुदाय से होगा, जो गांवों की सरकार में पंचायत समिति स्तर पर नेतृत्व कर चुका है. कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर इस बात की चर्चा भी हो चुकी है कि श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) सिख बाहुल्य इलाके का प्रतिनिधित्व सिख समुदाय के नेता को मिलना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा भी हां में हां मिला चुके हैं. इससे यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस का जिलाध्यक्ष सिख समुदाय से होगा.
/ दलवीर