ओरछा में होगा श्रीराम महोत्सव, कई मंत्री करेंगे शिरकत : राजा बुंदेला

ओरछा में होगा श्रीराम महोत्सव, कई मंत्री करेंगे शिरकत : राजा बुंदेला

बांदा, 14 मार्च . रूद्राणी कलाग्राम ओरछा में दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक श्रीराम महोत्सव आयोजित होगा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार,मध्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार (Central Government)के कई मंत्री शिरकत करेंगे. महोत्सव में नौ विधाओं में देश भर के मुख्य कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे व सात कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. रामलीला का मंचन होगा, टपरा टाकीज में राम चरित्र पर फिल्मों का प्रसारण होगा.

एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजा बुंदेला (उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड) ने इस बारे में मंगलवार (Tuesday) को जानकारी दी. बताया कि धर्म गुरुओं और बुद्धजीवियों पर धार्मिक संवाद, राम चरित्र पर पेंटिंग और कला का प्रदर्शन, भजन गायकी व स्थानीय बुंदेली कलाकारों द्वारा राम पर आधारित गायन व बाध यंत्रों के मध्यम से प्रदर्शन होगा.

बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह पुलस्ते, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) उत्तर प्रदेश, दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री, जे पी एस राठौर सहकारिता मंत्री, रामकेश निषाद जल शक्ति राज्य मंत्री, वहीं मध्य प्रदेश सरकार से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव सहित कई फिल्म जगत की हस्तियां शिरकत करेंगे.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रानी दुर्गावती समिति की छात्राओं का चयन किया गया है. जिसका नृत्य निर्देशन श्रीमती रश्मि गुप्ता (निशा) द्वारा होगा. पिछले माह 17 एवं 19 फरवरी में कालिंजर महोत्सव के भव्य शुभारंभ में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी इन छात्राओं ने श्रीराम वन आगमन खुशहाल नृत्य नाटिका प्रस्तुत की थी. जिसकी सराहना मुख्यमंत्री (Chief Minister) सहित उपस्थित सांसद (Member of parliament) विधायक मंत्री एवं जनता जनार्दन ने की थी. आज इस अवसर पर कालिंजर महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को राजा बुंदेला द्वारा सम्मान पत्र भी वितरित किए गए.

/ अनिल सिंह