केन्द्र की व्यावसायिक शिक्षा योजना में आशुलिपि तथा टंकण विषय नहीं- शिक्षा मंत्री

केन्द्र की व्यावसायिक शिक्षा योजना में आशुलिपि तथा टंकण विषय नहीं- शिक्षा मंत्री

जयपुर (jaipur), 14 मार्च . शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार (Tuesday) को विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना में आशुलिपि तथा टंकण विषय नहीं होने के कारण प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा में इन विषयों का अध्ययन नहीं कराया जा रहा है.

डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजकुमार शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि प्रदेश में कुल 1 हजार 924 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित है. उन्होंने जिलेवार संख्यात्मक विवरण तथा उक्त विद्यालयों में अध्यापन कराये जाने वाले व्यावसायिक विषयों का विवरण सदन के पटल पर रखा.

उन्होंने कहा कि सत्र 2014-15 से केन्द्र प्रवर्तित योजनार्न्तगत संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना में आशुलिपि/शीघ्रलिपि तथा टंकण विषय प्रारंभ ही नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक विषयों व उनके पाठ़यक्रम का निर्धारण व निर्माण भारत सरकार द्वारा नामित संवैधानिक

इकाई पं.सुन्दरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल (Bhopal) द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलिपि तथा कम्प्यूटर टंकण विषय संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध विषयों की सूची में नहीं है.