शिवसेना की हिन्दुओं से हथियार लाइसेंस बनाने, प्रशासन से प्राथमिकता एवं जल्द रिन्यू की मांग

शिवसेना की हिन्दुओं से हथियार लाइसेंस बनाने, प्रशासन से प्राथमिकता एवं जल्द रिन्यू की मांग

जम्मू (Jammu) 14 मार्च . आंतकवाद व लक्षितहत्या (Murder) ओ से जूझ रहे अतिसंवेदनशील प्रदेश जम्मू (Jammu) कश्मीर में आत्मरक्षा के लिए हिन्दुओं एवं अल्पसंख्यकों को हथियार लाइसेंस बनाने चाहिए यह कहना है शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू (Jammu) कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का.

पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू (Jammu) में मंगलवार (Tuesday) को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर शिवसेना प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने प्रदेश के अल्पसंख्यकों से हथियार लाइसेंस बनाने की अपील के आज जम्मू (Jammu) कश्मीर प्रशासन से अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देने एवं पूर्व में जारी लाइसेंसों को जल्द रिन्यू करने की मांग की है.

साहनी ने कहा कि आर्म्स ऐक्ट 1959 के तहत 21 साल या उससे अधिक के भारतीय नागरिक को उसकी जान पर संभावित खतरे को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए चुनिंदा हथियारों के लाइसेंस देने की व्यवस्था है. साहनी ने कहा कि जम्मू (Jammu) कश्मीर के हथियार लाइसेंस जारी करने पर लंबी अवधि से लगी रोक से हथियार निर्माताओं और डीलरों का व्यापार लगभग ठप्प हो चुका हैं. यहां काम करने वाले लगभग 30000 कुशल अकुशल श्रमिकों पर भी बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है.

साहनी ने आतंकवाद की दृष्टि से संवेदनशील जम्मू (Jammu) कश्मीर में हिन्दू एवं अल्पसंख्यक नेताओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू (Jammu) कश्मीर में भाजपा एवं समर्थक पार्टी के नेताओं को छोड़ अधिकांश हिन्दू व अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं के पास सुरक्षा तक नहीं है या वापिस ले ली गई है.

साहनी ने जम्मू (Jammu) कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आत्मरक्षा के लिए हिन्दूओं को प्राथमिकता के आधार पर हथियार लाइसेंस जारी करने, तत्काल रिन्यू करने और हिन्दू नेताओं को सुरक्षा देने के निर्देश जारी करने की मांग की है. इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, पवन सिंह, मंगू राम उपस्थित थे.

/मोनिका