शेखावत प्रसिद्ध राव जी की गैर में शामिल हुए

शेखावत प्रसिद्ध राव जी की गैर में शामिल हुए

जोधपुर (Jodhpur) , 08 मार्च . केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धुलंडी के सुयोग पर 631वें राव महोत्सव के लिए निकलने वाली जोधपुर (Jodhpur) की प्रसिद्ध राव जी की गैर में प्रतिभागिता की. वे पहले गोकुल जी के प्याऊ क्षेत्र में और फिर मंडोर पहुंच कर गेर में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि मारवाड़ की परंपरा अद्भुत है.

शेखावत ने कहा कि मारवाड़ की होली में गेर की परंपरा का अपना अनूठा स्थान है. राव जी की गेर की उमंग में भागीदारी कर मन आल्हादित हुआ. जनता-जनार्दन के बीच पहुंचकर त्यौहारी हर्ष का साझीदार बनना सौभाग्य से कम नहीं. हमने मिलकर बधाइयां और शुभकामनाएं साझा की.