
रांची, 08 मार्च . रांची (Ranchi) के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु के आराधना गली के रहने वाले नाबालिग शौर्य काहत्या (Murder) रोपित को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने ने शौर्य को अगवा करने के एक घंटे बाद ही मार डाला था. वह शौर्य के घर पर बतौर किरायेदार रह चुका है.
पुलिस (Police) के मुताबिक आरोपित संजू पांडा कोडरमा का रहने वाला है. वह शौर्य के पिता राजू गोप के घर में किराएदार के रूप में बहन और बहनोई के साथ ही रहा करता था. बाद में वह रांची (Ranchi) के ही पुंदाग में एक अलग किराए का रूम लेकर रहने लगा. इसी बीच गलत संगत में फंस कर संजू कर्जदार हो गया. उसे पांच लाख रुपये की जरूरत थी. बहन के घर आने-जाने के दौरान उसे फिरौती के लिए शौर्य के अपहरण की बात सूझी. हालांकि, फिरौती की रकम को लेकर वह असमंजस की स्थिति में था.
अब शौर्य को अगवा करने के लिए उसने रेकी शुरू कर दी. उसे पता था कि शाम के समय हर दिन शौर्य कुछ न कुछ खरीदने के लिए घर से बाहर निकलता है. तीन फरवरी की देर शाम भी शौर्य चिप्स लेने के लिए घर से निकला. संजू पास में ही कार में बैठा था. शौर्य के लौटने पर उसने उसे कार में बैठा लिया. शौर्य शोर मचाने लगा और कार से उतरने की कोशिश करने लगा. यह देखकर संजू घबरा गया. कुछ दूर जाने के बाद उसने शौर्य को मार डाला.
मोराबादी से निकल कर संजू सीधे नगड़ी की ओर गया. इस दौरान शौर्य की सांसें चल रही थी. नगड़ी में संजू ने शौर्य को एक बार फिर मारा. इससे शौर्य की मौत हो गयी. संजू ने शौर्य को बोरे में डाला और उसका हाथ पैर बांधकर उसमें ईंट भरकर पानी में फेंक दिया और सीधे कोडरमा भाग गया. मामले में रांची (Ranchi) पुलिस (Police) के अधिकारियों ने बताया कि शौर्यहत्या (Murder) कांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली गई है. मुख्य आरोपित को पकड़ भी लिया गया है. इस मामले में कुछ और बिंदुओं पर पुलिस (Police) की जांच जारी है. जल्द ही पुलिस (Police) इस मामले की खुलासा करेगी.
/ विकास