
भांगड़, 13 मार्च . राज्य तृणमूल के महासचिव, कैनिंग ईस्ट से विधायक और भांगड़ विधानसभा के तृणमूल पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला रविवार (Sunday) शाम फुरफुरा शरीफ की दरगाह में मत्था टेकने गये थे. शौकत मोल्ला के साथ भांगड़ के तृणमूल नेताओं का एक जत्था भी वहां गया था. आरोप है कि शौकत और अन्य तृणमूल नेताओं को वहां प्रार्थना करते समय परेशान किया गया. वहां के लोगों ने शौकत मोल्ला को चोर कहा. आरोप है कि बड़े हुजूर की दरगाह से छोटे हुजूर की मजार तक जाने के दौरान उन्हें इस तरह परेशान किया गया.
इस घटना के बाद शौकत ने सोमवार (Monday) को अपने पार्टी कार्यालय जीवनतला में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल पार्टी में होने की वजह से ही उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया. यह फुरफुरा शरीफ की परंपरा नहीं है. कासिम सिद्दीकी के भाई ने लोगों को उकसाया. इस घटना के पीछे आईएसएफ का हाथ है. इस घटना में नौसाद सिद्दीकी, कासिम सिद्दीकी, अब्बास सिद्दीकी शामिल थे. उन्होंने इस संबंध में फुरफुरा शरीफ के अन्य हुजूरों पर विचार करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रविवार (Sunday) रात को फुरफुरा शरीफ में इस घटना की योजना भांगड़ विधानसभा की जिम्मेदारी मिलने की वजह से बनाई गई थी. /भानुप्रिया